
कॉलेज जाते समय चार युवकों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की, लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो युवकों ने उसके परजिनों को भी नहीं बख्सा।
विरोध करने पर आरोपियों ने अभद्रता की।
इतना ही नहीं आरोपियों ने छात्रा के घर पहुंचकर उसके और परिजनों के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी निवासी एक छात्रा के साथ शुक्रवार की सुबह कॉलेज जाते समय चार युवकों ने छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की। छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन चारों आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे। आरोप है कि छात्रा के परिजनों के शिकायत करने पर आक्रोशित युवकों ने छात्रा के घर हमला बोल दिया।
कड़ाके की ठंड से प्रभावित जनजीवन, 13 ट्रेनें लेट
छात्रा और उसके परिजनों को बेरहमी से पीटने लगे। चीख पुकार सुनकर लोगों को आता देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर चारों युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पश्चिमी अंबर तालाब निवासी शेखर, आशु, अभिषेक और नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।