बुलंदशहर हिंसा के मामले में पुलिस का आरोपी प्रशांत के घर पर छापा, सीयूजी मोबाइल बरामद…

लाइव टुडे डेस्क|
बुलंदशहर के चिंगरावठी हिंसा के मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस को शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का सीयूजी मोबाइल मिला।

आपको बता दें जब पुलिस ने आरोपी प्रशांत नट के घर पर दबिश दी थी।

 आरोपी प्रशांत नट

तब आरोपी के घर से शहीद इंस्पेक्टर का मोबाइल के साथ साथ 6 और मोबाइल बरामद हुये।

बरामद हुए मोबाइल की जांच में पुलिस जुट गई है जल्द ही पुलिस इसे लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है।

यामाहा लांच करने जा रही है नई बाइक ‘Yamaha MT15’, जिसका लुक बना देगा आपको दीवाना…

बता दें कि 3 दिसंबर को चिंगरावठी गांव में जो हिंसा हुई थी उसमें उपद्रवियों ने इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनका मोबाइल व रिवॉल्वरभी लूट ले गए थे।

 

LIVE TV