अवैध खनन मामलाः हमीरपुर में पकड़े गए सैकड़ों ट्रक, जांच शुरू

रिपोर्ट- बी.डी. मिश्रा

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर में अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी के बाद अब इसका असर बांदा में भी देखने को मिला है । देर शाम डायरेक्टर खनन रौशन जैकब बांदा पहुंची।

जहां उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ ओवरलोडिंग के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए कई ट्रकों को पकड़ा है । देर रात तक की हुई इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग करने वालों में हड़कंप मचा रहा और ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर पुलिस की नाकेबंदी की गयी थी ।

बाँदा जिले में ओवरलोडिंग खेल चरण सीमा पर है, रात होते ही चौकी-थानों क सामने स ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है । ओवरलोड ट्रकों के चलते आय दिन हादसे भी होते हैं और सड़कों की हालत भी खस्ता हो रही है ।

इस ओवरलोडिंग के परिवहन की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी जिसको लेकर खनिज की डायरेक्टर रोशन जैकब बांदा पहुंची जहां उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी की और ओवरलोडिंग का परिवहन करने वाले ट्रकों पर कार्रवाई की है ।

इस कार्रवाई में लगभग 100 ट्रकों को पकड़ा गया है । डायरेक्टर खनिज के साथ पूरा प्रसाशनिक अमला रात भर सड़कों व खदानों में भ्रमण करता रहा । डायरेक्टर के बाँदा दौरे से खनन माफियाओ में हड़कंप मचा रहा ।

डायरेक्टर के काफिले की सूचना मिलते है कई ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागे व कई ट्रक को खेतो व गांव की तरफ ले गये । रात भर चले इस अभियान में एक सैकड़ा से भी ज्यादा ओवरलोड ट्रक पकड़े गए ।

प्रत्येक वोट हमारे लोकतांत्रित ताने-बाने को मजबूत करता है: मोदी

इस पर बात करते हुए डायरेक्टर रोशन जैकब ने बताया की और लोडिंग करने वाले ट्रकों को पकड़ा गया है यहां से काफी दिनों से शिकायतें उन्हें मिल रही थी। जिसकी सूचना पर बांदा आई हुई थी वहीं उन्होंने अवैध खनन मामले में भी कहा है कि अवैध खनन की भी जांच की जाएगी और जहां भी अवैध खनन मिलेगा वहां कार्रवाई की जाएगी ।

LIVE TV