ये हेयरस्टाइल आप पर भी दिख सकता है क्यूट, एक बार करें ट्राई
हाल ही में, एयरपोर्ट पर नजर आईं सनी लियोन चर्चा में बनी हुई हैं. इसका कारण है उनका स्टाइलिश हेयरस्टाइल. उनका यह न्यू लुक साबित करता है कि उनका हेयर स्टाइल किसी से कम नहीं है।
एयरपोर्ट पर सनी रेड ट्रेकसूट, ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स में दिखीं. उनका इस स्पोर्टी लुक को उनका हेयस्टाइल काफी सपोर्ट कर रहा था. अगली बार अगर आप किसी कॉन्सर्ट या ट्रेवल पर निकलें, तो इस क्यूट और मिनटों में बन जाने वाले हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करें।
Step 1 – 171 रुपए से 190 रुपए तक के Vega Cushioned Hair Brush से बालों की उलझने दूर कर लें.
Step 2 – अखरोट के तेल से बना Streak Hair Serum बालों पर लगाएं. यह आपको 199 रुपए से 210 रुपए तक में मिल जाएगा. यह बालों को बांधने में मदद करेगा और इन्हें शाइनी बना देगा.
पहले ही दिन फिल्फ ‘ठाकरे’ ने की इतने की कमाई, उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन
5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स जो इस सर्दी में आपकी स्किन को रखेंगे खुशमिजाज
Step 3 – 519 रुपए से 649 रुपए तक के Kent Tail Comb का इस्तेमाल करें. इसकी मदद से बालों को 2 हिस्सों में बांट लें.
Step 4 – बालों के पहले भाग को एक साइड पर बांध लें. वहीं दूसरे भाग को बांधने से पहले बालों को दोबारा ब्रश करें. अब बालों का जूड़ा बना लें. 233 रुपए से 295 रुपए तक के Basicare Bobby Pins से इन्हें सजा लें.
0
COMMENTS
Step 5 – जब दोनों साइड के जूडे़ बंध गए हों, इनपर 356 रुपए से 395 रुपए तक का Schwarzkopf Taft Hair Spray लगाएं.