12 साल के लड़के ने किया कमाल, बढ़ते प्रदूषण देख, बनाई की समुद्र में प्रदूषण कम करने वाली शिप
देश-दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के बीच 12 वर्षीय हाजिक काजी ने समुद्र में प्रदूषण कम करने वाली शिप को डिजाइन किया है. हर किसी को मंजिल को पाने के लिए मशक्कत करनी पडती है, लेकिन मन में ठान लो तो काम पूरा हो ही जाता है. इंसान का जज्बा और सपना उसकी उम्र को नहीं देखता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पुणे के हाजीक काजी ने.
12 वर्षीय हाजिक काजी ने इस शिप को ERVIS का नाम दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान काजी ने कहा, ‘मैंने कुछ डॉक्यूमेंट्री को देखा और महसूस किया कि समुद्री जीवन पर अपशिष्ट का प्रभाव पड़ता है. मुझे लगा कि मुझे कुछ करना है.
12-year-old Pune-based boy Haaziq Kazi designs ship called ERVIS to help reduce pollution in the ocean and save marine life
Read @ANI Story | https://t.co/203IiInn3m pic.twitter.com/k7f5yC14s6
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2019
काजी ने कहा, ‘हम जिस मछली को खाने के तौर पर खा रहे हैं, वह समुद्र में प्लास्टिक खा रही है. यानि की प्रदूषण का चक्र वापस हमारे ही सामने आता है और मनाव जीवन को प्रभावित करता है.’ उन्होंने कहा, ‘ERVIS तश्तरी समुद्र में बेकार पड़े कचरे को चूसने के लिए सेंट्रिपेटल बल का उपयोग करती है, जिसके बाद में पानी, समुद्री जीवन और कचरे को अलग कर दिया जाता है.
सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस एप का इस्तेमाल, आपकी जानकारी हो रही है लीक…
समुद्री जीवन और पानी को वापस समुद्र में भेज दिया जाता है, जबकि कचरे को पांच और भागों में अलग किया जाता है.’