ममता के बाद अब मोदी दिखाएंगे कोलकाता में अपनी ताकत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे।

भाजपा के पश्चिम बंगाल के  प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष के अनुसार मोदी उसी दिन आसनसोल में भी एक रैली को संबोधित करेंगे। घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। वह 28 जनवरी को सिलिगुडी और 31 जनवरी या दो फरवरी को ठाकुरनगर में रैली को संबोधित करेंगे।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘‘पार्टी आलाकमान ने प्रस्तावित ब्रिगेड रैली से पहले हमें मोदी और शाह द्वारा जिलों में संबोधित की जाने वाली रैलियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।’’

शाह मंगलवार को मालदा, बुधवार को झाड़ग्राम में पार्टी की रैलियों की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वह बंगाल दौरे के दौरान सुरी, जयनगर ओर कृष्णानगर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।

जानिए सुभाष चंद्र बोस ‘नेता जी’ के जीवन का एक ऐसा रहस्‍य, जिससे अभी तक थे अनजान

गौरतलब है कि 19 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंी ममता बनर्जी ने केंद्र में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्ष की ‘महागठबंघन रैली’ का आयोजन किया था।

LIVE TV