अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, सर्च अभियान में तस्कर गिरफ्तार…
रिपोर्ट आर. बी. द्विवेदी
एटा
एटा में पुलिस और स्वाट टीम ने छापामार कार्यवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से 8 बने तमंचे, दो पौनिया, एक देशी बंदूक कुछ अधबने तमंचे बरामद करने के साथ ही एक असलहा तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शश्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। गौरतलब है कि एटा में अवैध असलहों का भारी मात्रा में गुपचुप तरीके से निर्माण किया जाता है यही वजह है कि लम्बे समय से जनपद में अवैध असलहे का निर्माण एक कुटीर उद्योग का रुप ले चुका है।
बताया जा रहा है कि थाना जैथरा पुलिस को मिली एक सूचना के बाद पुलिस ने काली नदी के समीप नगला रैंद में खेतों में लम्बे समय से चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाई कर मौके से 8 बने व कुछ अधबने तमंचों के साथ ही भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए है।
जेके शर्मा, परमिंदर राय, रीना मित्रा सीबीआई प्रमुख की दौड़ में शामिल
इस दौरान पुलिस ने मौके से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया।
वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया जाता है कि ये शातिर अपराधी लम्बे समय से इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री के धंधे को संचालित किए हुए थे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गये दोनों असलहा तस्कर शातिर अपराधी है और अवैध असलहों से जुड़े कारोबार में इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=8tH-5c9qeIg