मेरठ : अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस पस्त

मंदिर में पूजामेरठ : शहर में अपराधियों में कानून का खौफ ख़त्म होती जा रही हैं। शुक्रवार को भी शहर भर में अपराधियों ने बेख़ौफ़ घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस इनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

सुबह मंदिर में पूजा कर लौटते समय व्यापारी की पत्‍‌नी से कुंडल लूट कर फरार हो गये। कुंडल लूट के दौरान महिला को काफी चोटें आई।

शुक्रवार की सुबह सुधीर भटनागर की पत्‍‌नी चित्रा भटनागर बुढ़ाना गेट मंदिर में पूजा कर लौट रही थी। मंदिर से ही बाइक सवार बदमाश महिला का पीछा कर रहे थे।

खंदक बाजार में घर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने महिला के कान से कुंडल खींच लिए। कुंडल के साथ महिला जमीन पर गिरी और घिसटती चली गई। इस दौरान घायल हुई महिला को हीरालाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घंटों बीत जानें के बाद भी कार्यवाई न होने पर भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेई, कमलदत्त शर्मा, विवेक वाजपेई, दीपक शर्मा समेत भाजपा नेताओं ने एसपी सिटी को घेर लिया। लक्ष्मीकांत वाजपेई का कहना है कि छह बजे की घटना पर पुलिस ने दोपहर तक रिपोर्ट तक नहीं लिखी।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। शहर में लूट की ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही । तब भी पुलिस ने सबक नहीं लिया। एसपी सिटी ने भाजपा नेताओं को खुलासे का आश्वासन देकर वापस लौटाया।

वहीँ, वर्धमान एकेडमी के सामने रहने वाली डाक्टर दंपती को भी नकाबपोश बदमाशों ने रेलवे रोड पर अपना निशाना बनाया। घर में दंपती और उनकी नौकरानी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए।

डा. डीपी गुप्ता और उनकी पत्‍‌नी डा. अरुणा घर पर ही थे। मुख्य गेट के रास्ते रात करीब नौ बजे घर में दाखिल हुए बदमाशों ने डाक्टर दंपती को तमंचे के बल पर कवर कर लिया।

इसके बाद एक बदमाश ने नौकरानी पूजा को कब्जे में लिया और तीनों के मुंह पर टेप लगाकर एक कमरे में ले बंद कर दिया । बदमाशों ने अलमारियों की चाबी लेकर लॉकर में रखी करीब 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए।

सरधना में किन्नर के घर में घुसकर चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख की नगदी व झुमके लूट लिए। विरोध करने पर किन्नर की मां और भाभी को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पीडि़तों ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।

चार बदमाशों ने बोला धावा मोहल्ला जगमोहन नगर में किन्नर निशा चौहान के घर में उसकी मां अब्बासी पत्नी सूबे और भाभी मोहसिना पत्नी हशरत थे। दो बाइकों पर चार लोग उनके घर पहुंचे। सभी घर में बहाने से घुसे और असलहे के दम पर मारपीट करते हुए सोने के जेवर लूट लिए। साथ हीसंदूक में रखी एक लाख की नगदी भी लूट ली।

बाद में गोली मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त थाने पहुंचे और घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

LIVE TV