करौंथा हिंसा मामले में रामपाल की पेशी आज, डॉक्टर और पुलिसकर्मी देंगे गवाही…
करौंथा के सतलोक आश्रम के बाहर 2006 में हुई हिंसा के मामले में रामपाल सहित 28 आरोपियों की शुक्रवार को एडीजे फखरुद्दीन की अदालत में गवाही होगी। अदालत की तरफ से मामले में उन आठ डॉक्टर व पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजा गया था, जिन्होंने हिंसा में घायल लोगों की एमएलआर काटी थी।
लंबी सुनवाई के बावजूद केस गवाही तक ही पहुंच सका है। बरवाला हिंसा के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे रामपाल हिसार जेल में बंद हैं।
रोहतक कोर्ट में शुक्रवार को उनकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
स्वामी दयानंद द्वारा लिखित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश पर कथित टिप्पणी को लेकर आर्य समाजियों और रामपाल समर्थकों के बीच तनाव के चलते 12 जुलाई, 2006 को करौंथा के अंदर भारी संख्या में ग्रामीण व आर्य समाजी एकत्रित हो गए।
अयोध्या में राम मंदिर मामाले पर उठ रहे सवाल, भाजपा RSS के घेरे में
जबकि अंदर रामपाल के हजारों अनुयायी सत्संग में आए हुए थे। टकराव में झज्जर के युवक संदीप की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
सरकार ने आरएएफ बुला कर आश्रम के बाहर से भीड़ हटाई गई और रामपाल, उनके बेटे सहित 38 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
बाद में कई आरोपी पीओ हो गए। अब केस में रामपाल सहित 28 लोगों की पेशी होगी।