पहली बार खुद से 17 साल छोटी एक्ट्रेस से इश्क फरमाएंगे ऋतिक

मुंबई: बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म मोहनजोदड़ो का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक भी रिलीज़ कर दिया गया है.

मोहनजोदड़ो

इस लुक में पूजा एक प्रिंसेस की तरह नजर आ रही हैं. उन्होंने लाल और नीले रंग की ड्रेस पहनी है. इस लुक में पूजा बहुत ही खूबसूरत लग रहीं है. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम चानी होगा. ‘मोहनजोदड़ो’ में पूजा अपने से 17 साल बड़े ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी।

मोहनजोदड़ो की ऐतिहासिक कहानी

फिल्म  मोहन जोदड़ो को आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट करेंगें. यह फिल्म हिस्टोरिकल बैकग्राउंड पर आधारित है. फिल्म सिन्धु घाटी सभ्यता पर आधारित है. फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है. फिल्म में पूजा ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

पूजा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले उन्होंने तमिल और तेलुगु की दो-तीन फिल्मों में काम किया है। पूजा हेगड़े ने साल 2010 में मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं.

यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी.

 

 

 

 

LIVE TV