डॉक्टरों ने मरने के लिए बंद किया लाइफ सिस्टम लेकिन अचानक जिंदा हो गया आदमी

वॉशिंगटन। अमेरिका के नेब्रास्का के रहने वाले स्कॉट मार एक महीने पहले स्ट्रोक के बाद बेहोश हो गए थे। अस्पताल में कई दिनों के इलाज के बाद जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। डॉक्टरों का कहना था कि अब वह कभी होश में नहीं आएंगे।

इसके बाद चार बच्चों के पिता स्कॉट का लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद करने का फैसला उनके बच्चों ने लिया। इसके साथ ही उनके अंतिम संस्कार की तैयारी परिवार के सदस्य कर रहे थे। मगर, लाइफ सपोर्ट सिस्टम के बंद होते ही चमत्कार हो गया। अचानक स्कॉट के दिमाग में गतिविधियां बढ़ने लगी और वे होश में आ गए। फिलहाल वह अस्पताल से घर आ गए हैं।

स्कॉट की बेटी प्रेस्टन ने कहा 61वां जन्मदिन मनाने के बाद अगले दिन 12 दिसंबर को उन्हें स्ट्रोक आया था। वह बिस्तर पर पडे़ थे। उनकी सांसे चल रही थीं, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। उन्हें तत्काल मेथाडिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सांस लेने में मदद करने के लिए ब्रीथिंग ट्यूब उनके शरीर में डाल दी गई।

प्रेस्टन ने कहा कि लंबे समय के उपचार के बाद हमें और परिवार के अन्य सदस्यों को लगने लगा था कि अब वही कभी ठीक नहीं हो पाएंगे। हमने इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार कर लिया था। हम उनके लाइफ सपोर्ट सिस्टम को हटाने की तैयारी करने लगे थे।

वे हमेशा कहते थे कि मैं नहीं चाहता कि बच्चे मुझे अस्पताल के बिस्तर पर देखें। इसलिए डॉक्टरों की सलाह के बाद हमने भी सारी उम्मीदें छोड़ते हुए उनका लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद करवा दिया और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दीं थीं।

लाइफ सिस्टम बंद होने के बाद भी स्कॉट की सांसें जारी रहीं। प्रेस्टन ने कहा कि जब अगले दिन सुबह मैंने अस्पताल में पिता को सांस लेते देखा, तो उनसे अंगूठा हिलाने को कहा। उन्होंने प्रतिक्रिया में धीरे से अंगूठा भी हिलाया। इसके बाद प्रेस्टन ने डॉक्टरों को बुलाकर पिता की जांच करवाई।

सरकार पर भारी पड़े आलोक वर्मा, कोर्ट ने निरस्त किया फैसला

स्कॉट का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. रेबेकार रंज ने कहा कि जब हमें पता चला कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद होने के बावजूद स्कॉट प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो उन पर कुछ और टेस्ट्स किए गए। इसमें सामने आया कि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की वजह से स्ट्रोक आया था इसलिए वह ठीक हो सकते थे। यह चमत्कार ही है कि वह ठीक होकर एक बार फिर से उठ बैठे हैं।

LIVE TV