
बहराइच। आबकारी विभाग व एसएसबी टीम ने इण्डो नेपाल बार्डर पर दो लाख रुपये की नेपाली शराब के साथ दो लोगों को दबोचा है। पकड़े गये दोनों लोगों व शराब को आबकारी विभाग की टीम अपने साथ नानपारा ले गयी है।
इस बारे में एसएसबी सातवीं वाहिनी एफ कम्पनी के सहायक सेनानायक रविशंकर कुमार ने बताया कि बीते लगभग 15 दिनों मे लाखों रूपये की नेपाली शराब पकड़ी जा चुकी है।
इसी के मद्देनजर बुधवार शाम को आबकारी विभाग ने एसएसबी के जवान पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। इसी बीच कुछ लोग भारतीय सीमा मे तेजी से प्रवेश कर जा रहे थे। गस्ती दल के रूकने के आदेश पर ये लोग डर गये। इनमे से कुछ लोग नेपाली सीमा मे भाग गये। लेकिन एक युवक धर लिया गया।
साथ ही एसएसबी की महिला जवानों ने महिला को पकड़ लिया। इनके पास सात सौ बोतल कच्ची नेपाली शराब बरामद की गयी है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रूपया आंकी गयी है। दोनों पकड़े गये लोगों व शराब को आबकारी टीम के सुपुर्द कर दिया गया।