ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए आवारा जानवर, कारण है बेहत अजीब

शाहजहांपुर।आवारा जानवरों से परेशान नगरिया बुजुर्ग के ग्रामीणों ने दर्जनभर से ज्यादा पशुओं को घेरकर प्राथमिक स्कूल में बंद कर मेन गेट पर ताला लगा दिया। सुबह स्कूल पढ़ने पहुंचे बच्चे ताला लगा होने के कारण काफी देर तक बाहर खड़े रहे। बाद में शिक्षकों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से किसी तरह जानवरों को बाहर निकाला। इसके बाद पढ़ाई शुरू हो सकी।

आवारा जानवर

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार रात ट्रक में भरकर लाए गए पशुओं को शाहजहांपुर रोड पर छोड़ दिया गया था। जानवरों की संख्या 20 बताई जा रही है। आवारा पशु खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे परेशान ग्रामीणों ने रात में एकत्र हुए दर्जन भर से ज्यादा जानवरों को घेरकर प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया और मेनगेट पर ताला जड़ दिया।

इस शख्स के चूमने से गायब हो जाता है थर्ड स्टेज ट्यूमर…जानें कैसे हुआ ये चमत्कार…

गुरुवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें जानवर बंद होने का पता चला। इस बीच पहुंचे शिक्षकों ने प्रधान और कुछ ग्रामीणों की मदद से जानवरों को स्कूल परिसर से बाहर निकाला। खंड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से जानवरों को बाहर निकलवाकर शिक्षण कार्य शुरू करवा दिया गया था।

LIVE TV