अमिताभ, अनुष्का ने मेलबर्न टेस्ट मैच की जीत को सराहा

मुंबई| मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत की सराहना की है। मेलबर्न में रविवार को भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया।

amitabh_bachchan_and_anushka_sharma

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर भारतीय टीम द्वारा मैदान पर मनाए जा रहे जीत के जश्न की एक फोटो साझा कर कहा, “भारत की जीत। बेहद खूब भारतीय टीम।” इस पोस्ट में अमिताभ ने हिंदी में विराट कोहली, जसप्रीक बुमराह और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक कवीता भी लिखी है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत से भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।

यह पहली बार हुअ है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से मशहूर इस सीरीज में भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की है।

जानें 2019 में आप रहेंगे स्‍वस्‍थ या होंगे बीमार, उपाय भी पढ़ें

अभिनेत्री अनुष्का और कप्तान कोहली की पत्नी ने सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में भारतीय टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की।

इसके साथ ही अनुष्का ने मैच की एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया।

LIVE TV