
रोम| इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोंटे ने कहा है कि देश की सरकार सऊदी अरब को हथियार बेचने की पक्षधर नहीं है और साथ ही अपने इस दृष्टिकोण को शीघ्र घोषित करने का इरादा रखती है।
गिउसेपे कोंटे ने शुक्रवार को रोम में संवाददाताओं से कहा, “हम इन हथियारों के बेचे जाने के पक्ष में नहीं हैं। मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस प्रश्न की चर्चा एजेंडे में है।”
उन्होंने कहा, “हम संभावित परिणामों का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।”
खुला उत्पीड़न का एक और घिनौना खेल, मना किया तो 5 साल की बच्चियों को भी नहीं बख्शते
अक्टूबर में सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोगी की इंस्ताबुल में की गई निर्मम हत्या में देश की संदिग्ध भूमिका और यमन पर सऊदी नेतृत्व में हुई हवाई बमबारी को देखते हुए उन्होंने इटली द्वारा हथियारों को सऊदी अरब को निर्यात करने के एक सवाल के जवाब में यह बात कही।