फार्म में लौटा बाजार, सेंसेक्स में 157 अंकों की तेजी

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 157.34 अंकों की तेजी के साथ 35,807.28 पर और निफ्टी 49.95 अंकों की तेजी के साथ 10,779.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 352.17 अंकों की तेजी के साथ 36,002.11 पर खुला और 157.34 अंकों या 0.44 फीसदी तेजी के साथ 35,807.28 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,041.24 के ऊपरी स्तर और 35,781.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 48.62 अंकों की तेजी के साथ 15,218.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.39 अंकों की तेजी के साथ 14,481.87 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 88.05 अंकों की तेजी के साथ 10,817.90 पर खुला और 49.95 अंकों या 0.47 फीसदी तेजी के साथ 10,779.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,834.20 के ऊपरी और 10,764.45 के निचले स्तर को छुआ।

सरप्राइज विजिट पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, क्यों हो गए शर्मिंदा…

बीएसई के 19 में से 9 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.54 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.32 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.22 फीसदी), तेल और गैस (0.83 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.80 फीसदी)) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – वाहन (0.37 फीसदी), धातु (0.31 फीसदी), बैंकिंग (0.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.26 फीसदी) और दूरसंचार (0.15 फीसदी)।

LIVE TV