
हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी के लोकसभा के सांसद को ‘छोटी काशी’ में सर झुकाने का अवसर मिला. पीएम मोदी तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करने मंगलवार को यहां पहुंचे. पीएम बनने के बाद मंगलवार को मोदी पहली बार हिमाचल आए हैं.
पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा कि ‘हिमाचल आने में मुझे वक्त लग गया. लेकिन अपनों से मिलने में देरी मायने नहीं रखती.’ वहीं उन्होंने कहा कि ‘अटल जी के हाथों से शुरू हुए काम के लोकार्पण के लिए मुझे यहां आने का अवसर मिलेगा मैंने नहीं सोचा था.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सेना के लक्षित हमलों की तुलना आज इजरायली तर्ज के अभियानों से की और कहा कि भारतीय बलों ने दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा, इन दिनों देशभर में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा की जा रही है.
PM मोदी की इस बड़ी योजना को एक झटके में खत्म कर देंगे राहुल, व्यापारी हुए खुश…
पूर्व में हम सुना करते थे कि इजरायल ने यह किया है. राष्ट्र ने देखा है कि भारतीय सेना किसी से भी कम नहीं है. इजरायल दुश्मन देशों और आतंकी संगठनों के खिलाफ लक्षित हमलों के लिए जाना जाता है.