रैली में ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ के नारे लगाने पर भड़के तेज प्रताप, बोले- ‘बकवास मत करो

पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के जहानाबाद में एक जनसभा के दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगाने वाले एक व्यक्ति को फटकार लगाई।

पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के जहानाबाद में एक जनसभा के दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगाने वाले एक व्यक्ति को फटकार लगाई। उस व्यक्ति द्वारा भीड़ से “अबकी बार तेजस्वी सरकार” का नारा लगाने पर तेज प्रताप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि सरकार जनता की है, किसी व्यक्ति की नहीं। उन्होंने कहा, “यहां बकवास मत कीजिए… सरकार लोगों द्वारा बनाई जाती है, किसी व्यक्ति द्वारा नहीं। किसी को भी इसे लेकर अहंकार नहीं होना चाहिए। ‘जो घमंड में रहेगा, वह जल्दी गिरेगा’।

अपने भाई पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि लोगों को उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो ‘टीम तेज प्रताप यादव’ को तोड़ना चाहते हैं। यह टीम उन्होंने राजद से निकाले जाने के बाद बनाई थी। उन्होंने आगे कहा, “उन लोगों के झांसे में मत आना जो ‘टीम तेजप्रताप यादव’ को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया। जो अपने ही लोगों के प्रति वफ़ादार नहीं हो सकता, वो देशवासियों के लिए क्या कर सकता है? मुझे मुख्यमंत्री बनने का कोई लालच नहीं है।

इससे पहले, तेजप्रताप ने अपने भाई को राजद में पनप रहे ‘गद्दारों’ के प्रति आगाह किया था। उन्होंने कहा था, “मैं तेजस्वी को बताना चाहता हूँ कि अभी भी समय है। अपने आस-पास के ‘जयचंदों’ से सावधान रहो, वरना चुनाव में बहुत बुरे नतीजे देखने को मिलेंगे। अब तुम कितने समझदार हो, यह चुनाव के नतीजे ही तय करेंगे।”राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मई में तेज प्रताप यादव को निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की ‘अवहेलना’ करने के आरोप में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लालू ने अपने बड़े बेटे से पारिवारिक संबंध भी तोड़ लिए थे।

LIVE TV