आईआईटी मुंबई के ‘मूड इंडिगो’ का सह-प्रायोजक बना यूसी ब्राउजर
नई दिल्ली। यूसी ब्राउजर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई (आईआईटी-बी) के चार दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘मूड इंडिगो’ का सह-प्रायोजक होगा। एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, 27 से 30 दिसंबर तक चलने वाला यह वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘मूड इंडिगो’ संस्थान परिसर में आयोजित किया जाएगा। सह प्रायोजक के रूप में यूसी रोमांचक कार्यक्रमों और सामग्रियों की मेजबानी करते हुए यूसी कैंप एम्बेसडर की भी तलाश करेगा।
बयान में कहा गया कि कैंप एम्बेसडर के इच्छुक उम्मीदवार इवेंट में यूसी कैंपस एम्बेसडर प्रोग्राम के लिए साइन अप कर सकते हैं। 100 से अधिक युवा और प्रतिभाशाली छात्रों के यूसी बूथ पर ऑफलाइन भर्ती के माध्यम से यूसी कैंपस एम्बेसडर परिवार में चयनित होने और शामिल होने की उम्मीद है।
अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के यूसी इंडिया एंड इंडोनशिया के महाप्रबंधक डेमन झी ने इस बारे में कहा, “हम आईआईटी मुंबई के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। विस्तृत और सुखद सामग्री वितरित करना हमेशा यूसी की प्राथमिकता रही है।”
भारतीय खेल जगत में युवाओं ने बिखेरी उम्मीदों की रौशनी, रचा ऐसा इतिहास जो कभी न मिटे
उन्होंने कहा, “मूड इंडिगो हमें अपने यूजर्स के लिए मनोरंजक सामग्री बनाने और युवाओं के बीच हमारे ब्रांड को बढ़ावा देने का सही अवसर प्रदान करता है। हमारा प्रयास इस अवसर का लाभ उठाना और अत्यधिक प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी मार्केटिंग और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।”
‘मूड इंडिगो’ का सह प्रायोजक बनने के अलावा यूसी ब्राउजर भारत में अपने 14 करोड़ यूजर्स के लिए यूसी मेमे चैलेंज को भी लांच करेगा।