
मुंबई | अनुभवी एक्टर ऋषि कपूर ने कहा है कि वह दिवंगत हो चुकी खबूसूरत एक्ट्रेस मधुबाला के साथ गीत में रोमांस की कल्पना करते थे। ऋषि कपूर (63) ने ट्विटर पर ‘मुगल-ए-आजम’ की खूबसूरत अभिनेत्री की प्रशंसा की है।
ऋषि कपूर की कल्पना
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मधुबाला जब थीं, तब मैंने जन्म क्यों नहीं लिया? मैं कल्पना करता था कि मैं उनके साथ गीत में रोमांस करूं। क्या अदा क्या खूबसूरती क्या..।”
मधुबाला ने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘महल’ और ‘तराना’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे थे।
ऋषि कपूर शौचालय
बीते दिनों ऋषि कपूर ने गांधी परिवार के नाम पर देश के विभिन्न प्रतिष्ठानों का नाम रखने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद 17 मई इलाहाबाद के बहादुरगंज में बनाए गए सुलभ शौचालय का कांग्रेसियों ने ऋषि कपूर शौचालय नाम दे दिया था।
अब ऋषि से जब उनके नाम पर रखे गए शौचालय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तेज़ ठहाका लगाया और कहा, मैं खुश हूँ कि कम से कम मैं किसी के इस्तेमाल तो आऊंगा।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे नाम पर इलाहाबाद में शौचालय है। यह प्रधानमंत्री का पहला प्रोजेक्ट है, जिस पर जोर-शोर से काम चल रहा है।
हालांकि ऋषि ने फिर सीरियस बातचीत में कहा कि उन्हें ज़रा भी फर्क नहीं पड़ता कि उनके नाम पर शौचलय का नाम रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के लीडर और कार्यकर्ता उनके ट्वीट का तथ्य समझ नहीं पाए हैं।
उन्होंने कहा कि वह गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ नहीं लेकिन उन लोगों के खिलाफ हैं जो गाँधी-नेहरू परिवार का नाम खराब कर रहे हैं।
ऋषि ने कहा कि देश में कई ऐसे लोग हैं जिनको गाँधी-नेहरू परिवार के इतिहास के बारे में नहीं पता है। ऋषि कपूर ने कहा कि भारतीय नागरिक होने की वजह से उन्हें अपनी आवाज़ उठाने का हक है।