इस देश ने गूगल, फेसबुक, ट्विटर को बताया उनका दायरा

लंदन| ब्रिटेन के मंत्री ने गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसे इंटरनेट दिग्गजों से अपील की है कि वे उन सामग्रियों के फैलने पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएं, जो लोगों को बताते हैं कि वे अपनी जिंदगी कैसे खत्म करें।

आत्महत्याओं की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाना जरूरी है। डेली टेलीग्राफ के साथ एक साक्षात्कार में जैकी डोयले-प्राइस ने कहा कि विकिपीडिया, गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी साइटें अनियंत्रित किशोरों की तरह बर्ताव कर रही हैं, जिनपर कार्रवाई करने के लिए उन्हें दायरे में लाया जाए, कदम उठाए जाए और फटकारा जाए।

डेली मेल की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अक्टूबर में ब्रिटेन की पहली आत्महत्या रोकथाम मंत्री नियुक्त की गई थीं।

मंत्री ने साक्षात्कार में कहा कि इंटरनेट दिग्गजों को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले तरीकों के साथ भी उसी तरह सख्ती से पेश आना चाहिए, जैसे वह ऑनलाइन चरमपंथी सामग्री से पेश आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कंपनियां इस तरह की सामग्री पर कार्रवाई करने में विफल रहती हैं तो उन्हें अधिनियम का सामना करना पड़ सकता है।

द डेली टेलीग्राफ ने मंत्री के हवाले से कहा, “अपनी खुद की जान कैसे लें, इसके तरीके प्रकाशित करना उतना ही गैर जिम्मेदाराना है, जितना कि नफरत भरे वीडियो और आतंकी वीडियो डालना। यह समान चीज है, जो मौत की ओर ले जाती है और इन मौतों को रोका जा सकता है।”

दुनिया में कहीं सत्ता बदली तो कहीं जनता ने सरकार को झुकाया

मंत्री ने ब्रिटेन में बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त रखने की योजनाओं का भी खुलासा किया, जो कि मानसिक तनाव से लड़ने में मददगार साबित होगा।

LIVE TV