एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय से हटाए गए शोधपीठ के 4 अध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित प्रदेश के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संचालित चार शोधपीठ के अध्यक्षों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने हटा दिया है। कुलसचिव ने आदेश जारी कर शनिवार की दोपहर से ही अध्यक्षों को कार्यमुक्त कर दिया है।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अतुल कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर माधवराव सप्रे राष्ट्रवादी शोधपीठ की अध्यक्षा आशा शुक्ला, पं. दीनदयाल उपाध्याय मानव अध्ययन शोधपीठ के अध्यक्ष प्रवीण मैशेरी, हिंद स्वराज शोधपीठ के अध्यक्ष प्रभात मिश्र और कबीर विकास संचार केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मनोज चतुवेर्दी को कार्यमुक्त किया है।

LIVE TV