
तिरुवनंतपुरम| ओमान स्थित मुख्यालय वाली किफायती एयरलाइन सलाम एयर केरल में अपना परिचालन शुरू करने की तैयारियों में जुटी है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
किफायती एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद अहमद ने कहा कि उन्होंने इस दिशा में जरूरी काम शुरू कर दिया है और दिल्ली के नागरिक विमानन अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, जिसे मिलते ही सेवा शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
सलाम एयर शुरू में कोच्चि से उड़ान शुरू करेगी और उसके बाद अन्य दक्षिण भारतीय गंतव्यों के लिए भी सेवाएं शुरू करेगी, जिसमें केरल के तीन अन्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे भी शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त हुए राजीव प्रताप रूडी
सलाम एयर ने वाणिज्यिक परिचालन 30 जनवरी 2017 से शुरू किया था और अब कंपनी 7 गंतव्यों पर 116 साप्ताहिक उडा़नों का का परिचालन करती है।