Google Pay और Phone pay को टक्कर देने के लिए लांच हुआ Mi Pay

नई दिल्ली। भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर शाओमी का बहुत मजबूत कब्ज बन चुका है। कंपनी अपने अन्य प्रोडक्ट पर भी लगातार काम कर रही है। अब कंपनी ने भारत में अपना Mi Pay लॉन्च कर दिया है। Mi Pay यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आधारित सर्विस है और इसे कंपनी ने MIUI में इंटिग्रेट किया गया है। आपको बताते चले कि यह सेवा कंपनी ने 2016 में चीन में लागू की थी और अब इस भारत में शुरू करने जा रही है।

 

अभी यह सेवा कंपनी ने सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए शुरू की है। कंपनी इस माध्यम से पहले इसे भारत में टेस्ट कर रही है। एमआई का यह ऐप दूसरे मनीट्रांसफर ऐप्स के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। माना जा रहा है कि गूगल पे और फोन पे इस ऐप से काफी अधिक प्रभावित होंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि भारत में शाओमी का यूजरबेस काफी है। इस पेमेंट सर्विस के लिए शाओमी ने भारत में आईसीआईसीआई बैंक और PayU सहित दूसरे फिनांशियल इंस्टिट्यूशन्स के साथ पार्टनर्शिप की है।

इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए शाओमी ने एक बयान देते हुए कहा कि अपनी लेटेस्ट इंटरनेट सर्विस के लिए बीटा यूजर्स को इन्वाइट किया जा रहा है। Mi Pay एक क्रांतिकारी पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म है जिसे आईसीआईसीआई बैंक और PayU के सपोर्ट के साथ भारत में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूजर्स इससे मोबाइल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। Mi Pay के जरिए यूजर्स बिल पेमेंट कर सकते हैं जिनमें फोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी और वॉटर बिल होंगे। इससे फोन भी रिचार्ज कर सकते हैं, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं।

तैमूर अली खान का साउथ अफ्रीका में दिखा एकदम नया अंदाज, देखिए Viral Photo

Mi Pay के तहत यूजर्स UPI से पेमेंट कर सकते हैं। खास बात ये है कि चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकेगा। कंपनी के मुताबिक Mi Pay से यूजर्स डेबिट, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। शाओमी ने कहा है कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से Mi Pay ऐप को अप्रूवल मिल गया है और फिलहाल ये लार्ज ग्रुप के लिए है इसलिए बीटा टेस्टिंग लाइव है। जल्द ही यह सर्विस सभी MIUI यूजर्स को मिलेगी।

LIVE TV