बिहार में ट्रक, ऑटो की टक्कर में 4 की मौत

गया| बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के रहने वाले एक परिवार के लोग एक ऑटो पर सवार होकर धमनी गांव एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी क्रम में गया-चतरा मुख्य मार्ग पर मटन मोड़ गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मृतकों में चोबा यादव, वीरेंद्र यादव, कबूतरी देवी और कौलेश्वर यादव शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कलेज अस्पताल भेज दिया है।

इन राज्यों में साफ दिखा कांग्रेस का डर, बीजेपी ने उठाया ये बड़ा कदम

दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे और ट्रक में आग लगा दी। पुलिस के समझाने के बाद वे सड़क से हटे। घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV