सरकार बदली लेकिन शिवराज की इस योजना को नहीं बदल पाई कांग्रेस

भोपाल| मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में शुरू की गई कन्या विवाह योजना को कांग्रेस सरकार जारी रखेगी और इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ कांग्रेस के वचनपत्र में किए गए वादों को पूरा करने में जुट गए हैं। कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि ‘राज्य में कन्या विवाह योजना में अब 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। अब तक इस योजना के तहत 25 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी।

बंगाल सरकार प्रवासियों को शरण देने को तैयार : ममता बनर्जी

कमलनाथ के सत्ता संभालते ही किए गए वादों पर अमल शुरू हो गया है। किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है, वहीं कन्या विवाह योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाया गया है।

LIVE TV