‘ऑफिस ऑफिस’ के अभिनेता संजय को पसंद नहीं ये काम

नई दिल्ली| लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘ऑफिस ऑफिस’ में काम कर चुके और अब बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि वह टीवी शोज में काम करने को मिस नहीं करते क्योंकि अब जिस प्रकार के शोज दिखाए जा रहे हैं, वे उन्हें पसंद नहीं हैं।

Office Office' fame actor Sanjay Mishra

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रह चुके संजय मिश्रा ने कई मसाला बॉलीवुड फिल्मों से लेकर समीक्षकों द्वारा सराही गई सभी तरह की फिल्मों में काम किया। लेकिन बॉलीवुड में खुद की जगह बनाने से काफी पहले, उन्होंने अभिनेता पंकज कपूर के साथ ‘ऑफिस ऑफिस’ में काम किया।

संजय ने एक ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “मैं टीवी शोज में काम करने को मिस नहीं करता क्योंकि मुझे भारतीय टीवी शोज पसंद नहीं है, लेकिन ‘ऑफिस ऑफिस’ में काम करना शानदार रहा। मुझे भारतीय टीवी शो इसलिए पसंद नहीं हैं क्योंकि धारावाहिकों में काफी गंभीरता होती है।”

Video : देखिए क्यों पहुंच गए पीएम प्रयागराज, क्या है इस बार इनकी मंशा…

‘ऑफिस ऑफिस’ के अलावा उन्होंने ‘गेस्ट इन लंदन’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘भैय्याजी सुपरहिट’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं उनकी पसंदीदा शैली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “नहीं, कोई विशेष शैली नहीं अभिनय मेरा पसंदीदा है। निर्देशक के ‘एक्शन’ कहने से पहले मुझे जो घबराहट होती है वह मेरी पसंदीदा है। स्क्रीन के सामने खड़े होने का रोमांच मेरा पसंदीदा है।”

LIVE TV