सरकार के इस फैसले से नाराज होकर, इंडियन एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने शुरू की भूख हड़ताल
रिपोर्ट अवनीश कुमार
नई दिल्ली। लखनऊ, वाराणसी समेत देश भर के एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन के पास कर्मचारियों ने आन्दोलन शुरू किया है। एयरपोर्ट के प्रशासनिक भवन पर एयरपोर्ट निदेशक के दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने टेंट लगाकर एयरपोर्ट के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।
इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों ने छह हवाई अड्डों के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ तीन दिन की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की है। भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी नेताओं का कहना है कि लखनऊ एयरपोर्ट साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के लाभ में है। बावजूद इसके निजीकरण का फैसला लेना समझ के परे है।
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, दुष्कर्म पीड़िता की पहचान पर सुनाए ये नए आदेश
संघ के शीर्ष नेतृत्व की ओर से नई दिल्ली में इस सम्बंध में उड्डयन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। मंत्री ने कर्मचारियों की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है। केन्द्रीय नेतृत्व के ही निर्देश पर लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रदर्शन शुरू हो चुका है। कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
…तो इस लिए हैं महिलओं पर नहीं बल्कि पुरुष पर मंदिर जाने में रोक !
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि आन्दोलन अब और तेजी पकड़ेगा। बता दें कि सरकार ने पिछले महीने एएआई के छह हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी सार्वजनिक भागीदारी के तहत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इन हवाई अड्डों में अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम के हवाई अड्डे शामिल हैं।
https://youtu.be/52TEkF-KsTY