लेफ्टिनेंट जनरल के बयान से आया सियासी तूफान, राहुल ने पीएम मोदी को कहा- ‘मिस्टर 36’

नई दिल्ली। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा के सर्जिकल स्ट्राइक के बयान के तुरंत बाद ही देश की सियासत में तुफान आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान को आधार बनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार तंज कसा है। राहुल गांधी ने जहां एक तरफ जनरल के इस बयान पर उनकी तारीफ की है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी पर तगड़ा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को मिस्टर 36 कहकर संबोधित किया।


मामले में ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा कि हुड्डा ने एक सच्चे सैनिक जनरल की तरह बोला है। भारत को आप पर बहुत गर्व है। मिस्टर 36 को सेना को अपनी निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने पर निश्चित रूप से कोई शर्म नहीं है।

उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और राफेल डील के जरिए अनिल अंबानी की संपत्ति 30 हजार करोड़ बढ़ाई।

गोल्फ : शुभांकर ने जीता 2018 एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार 36 राफेल विमान खरीद रही है। इसी पर तंज करते हुए राहुल ने मिस्टर 36 लिखा है।

राहुल गांधी के अलावा आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने इस मसले पर बोलते हुए कहा कि यह हुड्डा का व्यक्तिगत नजरिया है। लिहाजा इस पर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइल को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है। लिहाजा मैं उनकी बात का बहुत सम्मान करता हूं।

सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल आधिकारी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाए कई आरोप

बता दें लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने सर्जिकल स्ट्राइक को सार्वजनिक करने को लेकर नारजगी जताई थी और कहा था आर्मी के अपने अलग नियम हैं। केंद्र सरकार ने इन नियमों की अनदेखी करते हुए ऐसा काम किया है।

LIVE TV