फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर रच दिया ये नया कीर्तिमान, जानकर चौंक जायेंगे आप
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले ही वीक में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
फिल्म में हिंदी डब की गई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दूसरी फिल्म बन गई है। जबकि कमाई के मामले में पहले नंबर पर बाहुबली (पहला पार्ट) की विराजमान है।
इसके अलावा 2.0 रजनीकांत की हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने का भी रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं फिल्म रिलीज के आठवें दिन अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
हिंदी भाषा में 2.0 की कमाई की बात करें तो फिल्म ने गुरुवार को 20 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म की कमाई 34 करोड़ रुपए हुई। सोमवार को फिल्म ने 13 करोड़ 75 लाख रुपए की।
ये है दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान…
मंगलवार को फिल्म ने 11 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए। इस हिसाब से हिंदी भाषा में 2.0 की कमाई 132 करोड़ रुपए हो गई है। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 392 करोड़ रुपए का हो गया है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 128 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल बिजनेस 520 करोड़ रुपए पहुंच गया है।