केदारनाथ को उत्तराखंड में झेलना पड़ रहा विरोध, लोगों ने लगाये कई आरोप
रिपोर्ट-पवन दीक्षित
देहरादून। देशभर में आज फिल्म केदारनाथ रिलीज हो गई लेकिन रिलीज से पहले ही वह उत्तराखंड के कई जिलों में फिल्म बैन कर दी गई। लगातार प्रदेश में फिल्म को लेकर कई संगठन सड़कों पर उतर गए थे।
वहीं उनकी मांग कि है फिल्म में कई आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा केदार में आई आपदा को फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है और फिल्म को लव जिहाद से जोड़ा गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन किया। कमेटी के अध्यक्ष पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और डीजीपी अनिल रतूड़ी भी थे उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी।
आख़िर इस जगह का क्या है रहस्य, क्यों लाल रंग के जूते छोड़कर जा रही हैं महिलाएं
जिसके बाद सरकार ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों से कहा कि अगर उनके जिले में फिल्म को लेकर कोई विवाद बढ़ता है तो वह चाहे फिल्म को बैन कर सकते हैं। इसके बाद पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी के जिला अधिकारियों ने फिल्म पर रोक लगा दी है वहीं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हमने फिल्म को देखा फिल्म में कई चीजें गलत दिखाई गई है।
मार्केट के बजाय घर पर ही घुंघराले बालों को इस तरह से दें न्यू लुक
वहीं आगे से हम ध्यान रखेंगे कि बिना स्क्रिप्ट पढ़े किसी भी फिल्म को इजाजत ना दें और हम कानून भी बनाएंगे की जो फिल्म निर्माता फिल्म बनाने के लिए प्रदेश में आए उससे बॉन्ड भी भरवाया जाए ताकि वह गलत चीजें प्रस्तुत ना कर सके।