आख़िर इस जगह का क्या है रहस्य, क्यों लाल रंग के जूते छोड़कर जा रही हैं महिलाएं

इज़रायल। इज़रायल सरकार द्वारा घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त कदम ना उठाने की वजह से वहां की महिलाओं ने एक अनोखे अंदाज़ में प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया है. इज़रायल के टेल अवीव स्थित हबीमा स्क्वायर पर महिलाओं ने लाल रंग के जूते रखे हैं. ये जूते घरेलू हिंसा का प्रतीक हैं.

लाल रंग के जूते

प्रदर्शन के दौरान इकट्ठा हुई महिलाओं ने घरेलू हिंसा की वजह से मौत का शिकार हुईं औरतों के आंकड़े तख्तियों पर लिखकर दिखाए और अपने कपड़ों पर लाल रंग लगाकर घरेलू हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

औरतों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए, ‘जागो, हमारा ख़ून भी बेकार नहीं है.’ के नारे लगाए.

यह प्रोटेस्ट इस साल घरेलू हिंसा की वजह से मारी गईं 24 महिलाओं को समर्पित था.

इस प्रोटेस्ट में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए इज़रायल कई लोगों ने ऑफिस भी बंक किया.

LIVE TV