अपनाइए फेंगशुई का ये तरीका, बन जाएंगे मालामाल
भारत में भी फेंगशुई का चलन बढ़ रहा है. जिस प्रकार भारत में वास्तु की मान्यता है. वैसे ही चीन में फेंगशुई की मान्यता है. कभी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता है और बिनी किसी फल के लगातार मेहनत करते रहते हैं.
फेंगशुई में ऐसी मान्यता है कि अगर घर में नेगेटिव एनर्जी है या कोई दोष है तो कामों में शुभ फल नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में फेंगशुई में बताए गए उपाय अपनाने से परेशानियां दूर हो सकती हैं.
घर के दरवाजे पर फेंगसुई के तीन सिक्के लटकाने से सौभाग्य का आगमन होता है. ये सिक्के बहुत ही चमत्कारी होते हैं. इन्हें दरवाजे पर लाल धागे या लाल रिबन से लटकाना चाहिए.
आप भी समझते हैं ड्राइविंग में खुद को तीस मार खां, तो यहाँ आपकी हिम्मत हो जाएगी फुर्र
इन सिक्कों को मुख्य दरवाजे पर पीछे की ओर हैंडल में लटकाना चाहिए. यह बहुत ही आवश्यक है कि इन सिक्कों को घर के केवल एक ही दरवाजे पर ही लटकाना चाहिए.
सिक्कों को लटकाने से परेशानियों के साथ पैसों की दिक्कत दूर होती है.