‘प्यार का पंचनामा’ की अभिनेत्री का कहना कॉमेडी करना बेहद मुश्किल
मुंबई | फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की अभिनेत्री नुसरत भरुचा की कुछ और कॉमेडी फिल्में आने वाली हैं, लेकिन उनका कहना है कि कॉमेडी करना आसान नहीं होता है।
नुसरत ने बताया, “वास्तव में कॉमेडी करना बेहद मुश्किल होता है। टाइमिंग, टोन और संवाद अदायगी, भाव भंगिमा ये सब बहुत मायने रखते हैं और खासकर अभिनेत्रियों के लिए ये ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि लेखकों की ओर से हमें उतने पंचेज नहीं मिलते हैं।”
अभिनेत्री ने कहा कि वह कॉमेडी फिल्में करने में सहज रही हैं क्योंकि उनमें कुछ निश्चित आधार और पुट होते हैं।
क्यों है विलिंगडन आइलैंड पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जानें
एक दशक पहले शुरू हुए बॉलीवुड करियर के बारे में उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में सोचा जाए तो यह उनके लिए कॉमिकल सफर ज्यादा रहा है।
नुसरत ने कहा कि अब तक उन्होंने जो रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की हैं, उनसे ‘तुर्रम खान’ और ‘ड्रीम गर्ल’ बिल्कुल अलग हैं। कॉमेडी विधा का होने के बावजूद इनका ट्रीटमेंट बिल्कुल अलग है।