लड़कियां ही नहीं सर्दियों में लड़के भी अपनाएं डैंड्रफ फ्री बालों के लिए ये टिप्स

सर्दियों के मौसम में बालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। आमतौर पर इस मौसम में बाल ज्यादा टूटते हैं और रूखे और बेजान भी हो जाते हैं। जिस तरह सर्दियों में त्वचा नमी की कमी के कारण फटने लगती है, उसी तरह बाल भी टूटने और झड़ने लगते हैं। रूखेपन के कारण डैंड्रफ की समस्या भी इस मौसम में आम है। आइए आपको बताते हैं सर्दियों के मौसम में किस तरह आप अपने बालों का ख्याल रखें ताकि आपके बाल रहें डैंड्रफ फ्री, रेशमी और मजबूत।

डैंड्रफ फ्री बालों

बालों को रोजाना न धोएं

लड़के अक्सर बालों को रोजाना धोने की गलती करते हैं। बालों को ज्यादा धोते रहने से स्कैल्प पर मौजूद प्राकृतिक तेल निकल जाता है, जिससे स्कैल्प की त्वचा रूखी हो जाती है। इसी कारण इस डैंड्रफ और बालों के टूटने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए बालों को शैंपू से सप्ताह में सिर्फ 2-3 बार धोएं।

कंडीशनर का प्रयोग जरूर करें

हर बार जब आप बाल धोते हैं, तो आपके बालों और स्कैल्प की नमी खो जाती है। ऐसे में आप बाल धोने के लिए भले ही शैंपू का प्रयोग करें या न करें मगर हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर का प्रयोग जरूर करें। इससे बालों की नमी बरकरार रहती है और बाल बेवजह टूटते नहीं हैं।

अनियंत्रित ट्रक ने लील ली 3 परीक्षार्थियों की जिंदगी, रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहे थे वापस

गर्म पानी का प्रयोग न करें

बाल धोने के लिए गर्म पानी का प्रयोग कभी न करें। गर्म पानी का प्रयोग बालों के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी हानिकारक होता है। इसलिए नहाते समय हमेशा ठंडे पानी में गर्म पानी मिलाकर इसे सामान्य करें। आपको बता दें कि स्कैल्प की त्वचा बहुत पतली और नाजुक होती है इसलिए गर्म पानी से ये बहुत जल्दी प्रभावित होती है। अगर आप नहाने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग कर भी रहे हैं, तो आखिरी में इसे सामान्य या हल्के ठंडे पानी से धो लें।

नहाने के पानी में नींबू का प्रयोग

बाल धोने के लिए हमेशा माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें। इसके अलावा आप सर्दियों में नहाने के पानी में आधा नींबू का रस निचोड़कर डाल लें। नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं। नींबू के रस वाले पानी से नहाने से न सिर्फ बाल बल्कि आपकी त्वचा को भी काफी फायदा मिलता है।

 

LIVE TV