
नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में लिंग परिवर्तन को लेकर चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आएं हैं। अगर बात पिछले पांच सालों की करें तो लिंग परिवर्तन से जुड़े मामले बढ़कर दोगुने हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो लिंग परिवर्तन के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। सिर्फ अहमदाबाद में बीते पांच सालों की बात करें तो पहले इस तरह के 4 से 5 मामले ही सामने आते थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. पी के बिलवानी 1977 से लिंग परिवर्तन के मामलों में सर्जरी कर रहे हैं। उन्होंने 1977 के बाद से अब तक 47 लोगों की सेक्स चेंज सर्जरी की है। अभी उनके पास ऐसे ही पांच मामले और हैं।
पी के बिलवानी भी इसी ओर इशारा करते हैं कि सेक्स चेंज कराने वालों की संख्या पिछले सालों की तुलना में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं मनोचिकित्सक अमृत बोदानी भी बताते हैं कि उन्होंने इस साल 10 लोगों को लिंग परिवर्तन कराने की सलाह दी है।
इस बात को लेकर कुछ विशेषज्ञों की राय है कि लिंग परिवर्तन कराने के पीछे सबसे बड़ी वजह इंसान की आइडेंटिटी डिसऑर्डर है। कुछ पुरूष अपने लिंग के विपरीत मानसिक या वैचारिक रूप से महिलाओं जैसे गुण रखते हैं तो वो लिंग परिवर्तन कराने के बारे में सोचते हैं। वहीं कुछ महिलाएं जो पुरूषों जैसे गुण और सोच रखती हैं, लिंग परिवर्तन कराती हैं।