पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब की बड़ी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
रिपोर्ट-अक्षय कुमार शर्मा….-बहराइच
बहराइच। यूपी के बहराइच में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं के सिंडिकेट का बड़ा भंडाफोड़ कर एक बड़ी फैक्ट्री पर छापा मारा है, फैक्ट्री के भीतर से बड़े पैमाने पर कच्ची देसी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण और भी तमाम नशीली चीजें बरामद हुई हैं।
पुलिस की कार्रवाई में सप्लाई की जाने वाली बोतल और भारी मात्रा में पैकिंग रेफर के साथ झूम नाम का लेबल भी बरामद हुआ है, शराब माफिया बहराइच के तराई इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब को बोतलों में भर के पूरे प्रदेश में सप्लाई करते थे जिसकी वजह से सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान भी होता था पुलिस की बड़ी कार्यवाही से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।
‘जय जय भैरवि’ पर सलोनी के नृत्य ने किया मुग्ध
बहराइच के एसपी गौरव ग्रोवर के निर्देश पर कोतवाली देहात और राम गांव पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इस बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिसके भीतर से बोरों में भरी यूरिया, नौसादर, और तमाम तरह की नशीली चीजें बरामद हुई हैं, जो अवैध शराब बनाने के रूप में काम आती थी, इसके साथ ही बड़े पैमाने पर पानी के जार और ड्रामों में भरा हुआ 22500 लीटर अल्कोहल भी बरामद किया गया है पुलिस की छापेमारी में 1100 बोतल अवैध शराब के साथ खाली बोतलें और बोतलों के ऊपर लगाने जाने वाला रैपर भी बरामद हुआ है, मजदूर वर्ग में झूम नाम की शराब काफी बड़े पैमाने पर बिकती है इसलिए शराब माफिया झूम नाम के लेबल को इस्तेमाल किये हैं |
प्रो कबड्डी लीग : दिल्ली के दबंगों ने पुनेरी पलटन को पटका
बता दें कि जनपद बहराइच ही नहीं आसपास के जिलों में देसी शराब बड़े पैमाने पर बिकती है और मजदूर वर्ग इसे ज्यादा इस्तेमाल करता है शराब माफियाओं का सिंडिकेट यही सोच कर इस अवैध कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फैला रखा है। पुलिस की इस कार्रवाई में एक बोलेरो गाड़ी एक मोटरसाइकिल सहित पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं। अन्य दो लोगों की तलाश की जा रही है।