अनाधिकारिक टेस्ट मैच : इंडिया-ए की पहली पारी 323 रन पर सिमटी
वांगारेई। विजय शंकर (71), शुभमन गिल (62) और अभिमन्यु ईश्वरन (56) के अर्धशतकों की मदद से इंडिया-ए ने यहां न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 323 रन का स्कोर बनाया।
कोबम ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड-ए ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 121 रन का स्कोर बना लिया है। मेजबान टीम अभी इंडिया-ए के स्कोर से 202 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय टिम शिफर्ट 55 और रचिन रविंद्र पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा जॉर्ज वोर्कर ने आठ, विल यंग ने 17 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 रन बनाए।
इंडिया-ए की ओर से मोहम्मद सिराज को दो और कृष्णप्पा गौतम को अब तक एक विकेट मिले हैं।
चोट के कारण लंबे समय तक बाहर हुए सांचेज : मोरिन्हो
इससे पहले, इंडिया-ए ने दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 248 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 89 ओवर में 323 रन पर ऑलआउट हो गई।
मेहमान टीम के लिए विजय शंकर (71), शुभमन गिल (62) और अभिमन्यु ईश्वरन (56) के अर्धशतकों के अलावा श्रीकर भरत ने 47, रविकुमार समर्थ ने 47 और कप्तान करुण नायर ने 19 रन बनाए।
न्यूजीलैंड-ए की ओर से कप्तान डग ब्रेसवैल को पांच, लोकी फग्र्यूसन ने चार और ब्लेयर टिकनर को एक विकेट हासिल हुआ।