लुब्रिकेंट कारखाने में विस्फोट, 1 गंभीर रूप से घायल
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के रायपुर-नागपुर राजमार्ग पर रायपुर से महज चार किलोमीटर की दूरी पर गांव मनकी के पास लुब्रिकेंट कारखाने में शुक्रवार सुबह विस्फोट हो गया। विस्फोट में घायल हुए मजदूर का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कारखाने में चार से पांच मजदूर ऑयल ट्रांसफर कर रहे थे कि तभी टंकी में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है। सोमनी पुलिस के अनुसार कारखाने में विस्फोट की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कारखाने में लगी आग पर काबू पाया गया।
किसानों की विशाल रैली दिल्ली के संसद मार्ग पहुंची, किसान मुक्ति मार्च का आयोजन
पुलिस कारखाने में मजदूरों और सुपरवाइजर से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस कारखाने के लाइसेंस और इसके कागजात को भी खंगाल रही है।
फ्लूमिनेंसे ने कोच ओलीविएरा को निष्कासित किया
यहां सुरक्षा के इंतजामों की भी जांच की जा रही है। इस कारखाने में सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की खामियां पाए जाने पर कारखाने के मालिक पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है।