चांद पर लौटने की ओर नासा की नजरें

वाशिंगटन| मंगल ग्रह पर ऐतिहासिक कदम रखने के बाद नासा अमेरिकी कंपनियों के साथ नई साझेदारी की घोषणा कर चांद मिशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार है।

नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी। नासा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “अमेरिकी कंपनियों के साथ काम करते हुए अगला कदम चांद और मंगल का दीर्घ-कालिक वैज्ञानिक अध्ययन और मानवीय खोज है।”

नासा प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाीन ने ट्वीट कर कहा, “हम अमेरिकी कंपनियों के साथ चांद को लेकर नई साझेदारियों की घोषणा कर रहे हैं। अमेरिका चांद की सतह की ओर लौट रहा है और हम जल्द ही ऐसा करने जा रहे हैं।”
आईएसएल-5 : आज केरला से भिड़ेगी मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन
एजेंसी गुरुवार को दोपहर बाद एक संवाददाता सम्मेलन में चांद पर लौटने के अपने प्रयास के बारे में अधिक विवरण का खुलासा करेगी।
अमेरिका, सऊदी अरब के संबंधों को कमतर करना होगी भारी गलती
नासा पांच दशकों में पहली बार चांद पर भेजने वाले अन्तरिक्ष यात्रियों का चयन करने लिए अपने भावी साझेदारों के नाम का भी खुलासा करेगा।

LIVE TV