MP चुनावः ये है मोहब्बतें की ‘ईशी मां’ शूटिंग छोड़ मतदान करने पहुंचीं भोपाल

मुंबई.मध्य प्रदेश में विधानसभा 230 सीटों के लिए मतदान जारी हैं, जिसके चलते प्रदेश भर के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है. ऐसे में आम जन के अलावा मध्य प्रदेश से आने वाले सेलिब्रिटी भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखे. मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने राजधानी भोपाल पहुंचकर वोट डाला और लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. यहां दिव्यांका ने भोज यूनिवर्सिटी में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया.

divyanka-tripathi-bhopalallala

बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे सीरियल्स में काम करने वाली दिव्यांका टीवी जगत के दीवानों में ईशी मां के रूप में फेमस हैं. बता दें मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने दिव्यांका को अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. भोपाल के नूतन कॉलेज से ग्रेजुएट दिव्यांका आकाशवाणी में बतौर अनांउसर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज हर घर में पहचानी जाती हैं और तो और इंस्टाग्राम पर इनकी फोलोइंग आज 90 लाख से ऊपर है.

शाहरुख खान ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिए अमेरिका जाकर लेंगे ट्रेनिंग

मिस भोपाल का खिताब अपने नाम कर चुकीं दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत 2004 से जीटीवी के शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार’ से की थी. जिसके बाद उन्होंने सीरियल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया और 2006 में ZEE TV के सबसे चर्चित सीरियल रहे ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के लिए सिलेक्ट हो गईं. जिसके बाद अपनी नेचुरल एक्टिंग के दम पर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली. बता दें पॉप्यूलेरिटी के मामले में दिव्यांका बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज को मात देती हैं. ईशी मां के किरदार से उन्होंने घर-घर में ऐसी पहचान बनाई है कि क्या बच्चा क्या बूढ़ा हर कोई उन्हें बखूबी पहचानता है.

LIVE TV