चैम्पियंस लीग के नॉकआउट दौर में पहुंचा अजाक्स
एथेंस। दुसान टैडिच के दो गोलों की बदौलत नीदरलैण्ड्स के क्लब अजाक्स ने एईके एथेंस को 2-0 से हराकर 13 वर्षो में पहली बार यूरोपीय चैम्पियंस लीग के नॉकआउट दौर में प्रवेश किया।
ग्रुप-ई के मुकाबले में ग्रीस के क्लब को मात देकर अजाक्स पांच मैच के बाद 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर स्थित है।
जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख 13 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है। ग्रुप स्तर में सभी टीमों को अभी एक-एक मैच खेलना है।
एईके के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।
गलती से दीपिका को हाथ लगाना, दीपक को पड़ा महंगा, बोलीं- मुझे छूना मत,Video
दूसरा हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। अजाक्स ने पूर मैच में 67 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा।
मेहमान टीम के लिए पहला गोल 68वें मिनट में टैडिच ने पेनाल्टी के जरिए दागा।
इसके चार मिनट बाद, टैडिच ने मैच का दूसरा गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।