एलईडी एक्सपो में 300 से अधिक वैश्विक कंपनियां भाग लेंगी
नई दिल्ली| ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में मेसे फ्रैंकफर्ट द्वारा 6 से 8 दिसंबर, 2018 तक आयोजित होने वाली एलईडी एक्सपो 2018 में भारत समेत चीन, फिनलैंड, जापान, हांगकांग, इटली, कोरिया, तुर्की और ताइवान सहित 300 से अधिक देशों की नामचीन कंपनियां हिस्सा लेगी।
मेसे फ्रैंकफर्ट ने एक मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी और बताया कि यह एक्सपो का 19 संस्करण है, जिसमें भारत समेत चीन, फिनलैंड, जापान, हांगकांग, इटली, कोरिया, तुर्की और ताइवान जैसे देशों से उच्च तकनीक लाइटिंग सॉल्यूशन को प्रदर्शित किया जाएगा।
बयान में कहा गया कि एलईडी लाइट्स अब नवजात चरण में नहीं रह गया है। इस लाइट का उपयोग ऊर्जा बचाने वाली एक निरंतर विकास प्रक्रिया साबित हुआ है। इसी वजह से जल्द ही शहरों और कस्बों में एलईडी लाइट्स के आम होने की उम्मीद है।
मप्र विधानसभा चुनाव : शिवराज ने डाला वोट, सरकार बनने का भरोसा जताया
सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और लोगों के बीच जागरूकता की मदद से एलईडी लाइट्स न केवल काफी ऊपर के स्तर तक पहुंच गई हैं, बल्कि स्मार्ट एलईडी क्रांति के दौर में भी प्रवेश कर चुकी है। मिलेनियल जनरेशन अब उन प्रौद्योगिकियों की तलाश कर रही है, जो उन्हें बचत, पर्यावरण अनुकूल स्थायित्व, जटिल और सस्ता सॉल्यूशन प्रदान करते हैं।