
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आमंत्रित किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां कश्मीर पर एक सम्मेलन को संबोधन करने के दौरान यह जानकारी दी।
EASPN ने 25वीं वर्षगांठ पर लांच की 5 लघु फिल्में
पाकिस्तान में 2016 में होने वाले 19वें दक्षेस सम्मेलन का भारत ने बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद अफगास्तिान, बांग्लादेश और भूटान ने भी सम्मेलन में भागीदारी से मना कर दिया था और इसे रद्द करना पड़ा था।