EASPN ने 25वीं वर्षगांठ पर लांच की 5 लघु फिल्में

नई दिल्ली। क्रिकेट संबंधी सभी कार्यक्रमों के लिए अग्रणी डिजिटल साइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पांच लघु फिल्में लांच की हैं।

EASPN

एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए मंगलवार को दी गई जानकारी में ईएसपीएन ने कहा कि इन फिल्मों में विश्व क्रिकेट जगत की कई दिलचस्प कहानियां दर्शाई गई हैं।

इन पांच फिल्मों में ईसएपीएन द्वारा पिछले 25 साल से संजोई हुई कहानियों की झलकियां हैं।

आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना लक्ष्य : इशांत

इसमें पूर्व और वर्तमान के क्रिकेट स्टार भी नजर आएंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट का संगम भी दर्शाया जाएगा।

इस मौके पर ईएसपीएन के दक्षिण-पूर्व एशिया के महाप्रबंधक लांस पिटी ने कहा, “हम ईएसपीएन में विश्व जगत में इस खेल के लिए कहानी दर्शाने के क्रम में मील का पत्थर साबित होने के लिए गौरवांन्वित हैं। ऐसे में 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो फिल्म्स’ के रूप में पांच फिल्में बनाना सामान्य है।”

LIVE TV