जसलीन ने किया ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई.टीवी ड्रामा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में इन दिनों जहां हार जीत की जंग चल रही है वहीं जसलीन मथारू की अदाएं घर का माहौल रोमांटिक करने का काम कर रही हैं. जसलीन ने दीवाली के समय पर डांसिंग लीडर का रोल निभाया था. तो वहीं अब उनका ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किए डांस वाला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

Jasleen Matharu

घर के लड़ाई झगड़ों और विवादों के बाद भी जसलीन उन कंटेस्टेंट्स में से हैं जो कभी अपने एंजॉयमेंट से समझौता नहीं करती. हाल ही में जब जसलीन पूल में उतरी थीं उस समय भी उन्होंने लोगों के दिलों में आग लगाने का काम किया था. वहीं अब बारिश का मजा लेते हुए जसलीन ने रवीना टंडन और अक्षय कुमार के गाने पर थिरक रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BqoSaYQA6eD/?utm_source=ig_embed

इस गाने पर जसलीन का पानी से खेलते हुए डांस करना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि सामने आते ही यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो में जहां जसलीन का डांस काफी कूल है वहीं उनकी सुरीली आवाज भी कम दिलकश नहीं लग रही. जाहिर सी बात है कि अनूप जलोटा की शिष्या हैं तो संगीत और गायकी में जसलीन का किसी और से क्या मुकाबला.

https://www.instagram.com/p/BqoS8FLg0yV/?utm_source=ig_embed

बता दें कि जसलीन पिछले कुछ दिनों से श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और मेघा के साथ गेम स्टेटिजी तैयार करती नजर आ रही हैं. वहीं जसलीन के बॉयफ्रेंड बनकर घर में आए अनूप जलोटा एविक्टेड होने के बाद बेघर लोगों के साथ डिनर पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

जानें किस तरह बनी रणवीर की अतरंगी ड्रेस, देखें मेकिंग वीडियो

LIVE TV