आप की वर्षगांठ पर केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया

नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी के छठे स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि देश को भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जातिवाद के जहर से मुक्त कराने की दिशा में यह ‘राजनीतिक क्रांति’ आगे बढ़ रही है।
आप की वर्षगांठ
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “छह साल पहले आज ही के दिन आम आदमी पार्टी की यात्रा शुरू हुई थी। तमाम बाधाओं के बावजूद नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के समर्थन से भारत को भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जातिवाद के जहर से मुक्त कराने की दिशा में यह राजनीतिक क्रांति आगे बढ़ रही है।”
भीलवाड़ा: नामदार मोदी की जाति पूछते हैं- पीएम मोदी
पार्टी ने अपने सभी समर्थकों को छह साल में ‘उतार-चढ़ाव’ के दौरान इसके साथ बने रहने रहने के लिए भी धन्यवाद दिया।
अमेरिकी प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले
आम आदमी पार्टी औपचारिक रूप से 2012 में आज ही के दिन लॉन्च हुई थी। इसने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में पहली बार चुनाव लड़ा था।

LIVE TV