जानिए कितने करोड़ का है ईशा अंबानी का विला, सेलेब्रिटी का बंगला है सबसे महंगा

मुंबई.इन दिनों सेलेब्रिटीज की शादी का सीजन चल रहा हैं, दीपिका-रणवीर की शादी 14-15 नवंबर को हो चुकी है । अब ईशा अंबानी-आनंद पीरामल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और कपिल शर्मा लाइन में हैं । इन कपल ने शादी के बाद साथ रहने के लिए महंगे-महंगे घर खरीदे हैं । इन घरों की कीमत करोड़ों में है ।

इस विला की कीमत 47 करोड़ रुपए बताई जा रही है । कुछ दिन पहले ही इस विला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं । अब रॉयल कपल ईशा और आनंद की भी बात कर लेते हैं । ईशा और आनंद मुंबई में अपने सपनों का महल बनवा रहे हैं। इस घर की कीमत 452 करोड़ रुपए बताई जा रही है । घर में एक डायमंड रूम भी होगा जो दूर ही चमचमाएगा ।

बचपन की यादें फिर से ताज़ा करेंगे करीना, अभिषेक, माधुरी,अनिल

आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के किस सेलेब्रिटी के पास कितना महंगा घर है । मई में  सोनम कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी । खबरों की मानें तो 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक आनंद का बंगला दिल्ली में स्थित है । जिसकी कीमत 173 करोड़ रुपए बताई जा रही है । आनंद आहूजा का ये बंगला 3170 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है ।

सुपरस्टार किंग खान का बंगला ‘मन्नत’ मुंबई के सबसे महंगे और खूबसूरत घर में से एक है । शाहरुख खान को बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर भी कहा जाता है । ऐसे में उनके घर की कीमत भी अच्छी-खासी होगी । तो जान लीजिए कि शाहरुख के बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए है ।

LIVE TV