MP में भाजपा का ‘दृष्टि-पत्र’ जारी, किए लोक-लुभावन वादे
भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी माह 11 दिन बाद होने वाले विाानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में ‘²ष्टि-पत्र’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया। इस ‘²ष्टि-पत्र’ में किसान, नौजवान और महिलाओं से लेाक-लुभावन वादे किए हैं। भाजपा ने इस बार ‘²ष्टि-पत्र’ के साथ ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ जारी किया है। ‘²ष्टि-पत्र’ में जहां हर वर्ग के लिए आने वाले पांच साल का रोड मैप है, वहीं नारी संकल्प पत्र में महिलाओं के सशक्तीकरण के वादे किए गए हैं। यह बात अलग है कि मंच पर एक भी महिला नेता नजर नहीं आई।
‘दृष्टि-पत्र’ की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने कहा, राज्य की सरकार ने किसानों को हरसंभव मदद दी है। यही कारण है कि हर खेत को पानी देने का प्रयास जारी है, किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। अब पार्टी ने तय किया है कि पांच एकड़ तक की भूमि के मालिक किसानों के बैंक खाते में बोनस की 265 रुपये की रकम दी जाएगी। पैदावार का निर्धारण औसत तौर पर होगा।
बोनस को स्पष्ट करते हुए चौहान ने कहा, औसत तौर पर पैदावार सात क्विटल प्रति एकड़ है तो उसी मान से 265 रुपये की राशि किसान के खाते में चली जाएगी, जोकि फसल बेचने से पहले ही मिल जाएगी।
‘²ष्टि-पत्र’ में कर्मचारियों के लिए नया वेतनमान बनाने का वादा किया गया है, संविदा कर्मचारियों के लिए के लिए भी सरकार कदम उठाएगी, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। लोक-परिवहन पर भाजपा जोर देगी।
‘²ष्टि-पत्र’ में युवाओं से वादा किया गया है कि 10 लाख लोगों को रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना, कारीगर यूनिवíसटी, फूड प्रोसेसिग यूनिवíसटी, इंडस्ट्रियल टाउनशिप आदि की स्थापना का संकल्प है।
छत्तीसगढ़ की जनता को इतना बड़ा तोहफा कौन देगा, जितना बड़ा राहुल गांधी ने दिया है!
चौहान ने आगे कहा कि संसाानों पर समाज के हर वर्ग का हक है और हमारा ²ष्टिपत्र हर गरीब को उसकी बुनियादी जरूरतें रोटी, कपड़ा, मकान, बच्चों की पढ़ाई और बीमारों की दवाई उपलब कराने का संकल्प पत्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के ²ष्टिपत्र में गरीबों और किसानों को प्राथमिकता दी गई है। छोटे किसानों के लिए विशेष प्रावाान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नर्मदा-मालवा लिक परियोजना, नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे, भोपाल-इंदौर एक्सप्रेसवे, जबलपुर एवं ग्वालियर में मेट्रो ट्रेन आदि के प्रावधान हैं। ²ष्टिपत्र में सौर ऊर्जा के उत्पादन को 14000 मेगावाट तक ले जाने का लक्ष्य है और पेयजल, सीवरेज की व्यवस्था तथा स्मार्ट विलेज की परिकल्पना शामिल है।
कांग्रेस ने राजस्थान में वसुधंरा के खिलाफ जसवंत सिंह के बेटे को उतारकर खेला बड़ा दांव
चौहान ने बताया कि आपदा के समय व्यापारियों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना, जीएसटी मित्र, कर्मचारी कल्याण, दैवेभो के नियमितीकरण, वेतन विसंगतियों के लिए नए आयोग की स्थापना के प्रावधान हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के बच्चों को भी पहली से लेकर पीएचडी तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएंगे, जिसमें उनके भोजन, आवास एवं पुस्तकों का खर्च भी शामिल होगा।”
वहीं नारी शक्ति सकंल्प-पत्र में महिलाओं से खास वादे किए गए हैं, जिसके अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने नारी सकंल्प-पत्र में किए गए वादों का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आधी-आबादी के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। रोजगार के बेहतर अवसर के साथ उनकी राजनीतिक और सामाजिक नेतृत्व की क्षमता को पूरा करने के लिए पंचायत व नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
चौहान ने कहा कि आगामी पांच वर्षो के लिए पार्टी ने जो रोडमैप तैयार किया है, उसके अनुसार, 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाली छात्राओं को दुपहिया वाहन (स्कूटी) दिया जाएगा। इतना ही नहीं, महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने और रोजगार के अवसर देने के लिए सरकार की ओर से उन्हें कर्ज लेने में मदद दी जाएगी।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेद्र प्रधान, थावरचंद गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।