कलयुग के ‘धृतराष्ट्र’ का बयान, आंखों का अंधा राजा चलेगा लेकिन अक्ल का नहीं
रिपोर्ट- सुरेंद्र ढाका
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में फिल्म की शूटिंग के लिए जगह तलाश करने पंहुचे महाभारत के धृतराष्ट्र, एक्टर डायरेक्टर गिरजाशंकर अपने एक निजी कार्यक्रम के चलते देहरादून पंहुचे थे। गिरजा शंकर ने साफ़ कहा राजा अँधा हो तो चलेगा लेकिन अक्ल का अँधा हो तो विनाश निश्चित है।
द्रोण नगरी देहरदून पंहुचे गिरजाशंकर ने बताया की उनका सपना इंडियन मिलेट्री अकादमी में जाने का था और उन्होंने तैयारी भी कर ली थी। लेकिन भाग्य में उनको धृतराष्ट्र बनना लिखा था।
बीजेपी विधायक का सरकार पर हमला, बताया महंगाई का जिम्मेदार
अब तक गिरिजा कई फिल्मो में अभिनय भी कर चुके है। उन्होंने अपने जीवन के बारे में कई बाते साझा की और कहा की जब उनको महाभारत में धृतराष्ट्र का रोल आफर किया गया था तब तक वो इस केरेक्टर के बारे में कुछ ख़ास नहीं जानते थे लेकिन किरदार ने अलग पहचान दी।